|
KIA MOTORS ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार KIA EV6 की बुकिंग आज से शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि किया मोटर्स इस इलेक्ट्रिक कार को भारत में जून के महीने में लॉन्च कर देगा.
KIA EV6 Bookings Open: इलेक्ट्रिक कार (ELECTRIC CARS) के दीवानों के लिए किया मोटर्स (KIA MOTORS) बहुत बड़ी खुशखबरी ले आया है. KIA दुनिया भर में चर्चित इलेक्ट्रिक कार KIA EV 6 को भारत में जून के महीने में लॉन्च कर देगा. 26 मई से इस गाड़ी की बुकिंग शुरू हो गई है. इस गाड़ी की रेंज की बात की जाए तो यह एक चार्ज में 528 KM (KIA EV 6 RANGE) की रेंज देगी. KIA EV 6 के इंटीरियर और एक्सटीरियर के बारे में जानने के लिए , साथ ही अगर आप गाड़ी को बुक कराना चाहते हैं तो इस वीडियो को ज़रूर देखें.
Participate & Win Rs.5000 Freecharge Voucher!