|
EV6 के इंटीरियर (KIA EV6 INTERIOR) के बारे में बात की जाए तो ये देखने काफी प्रीमियम और स्पोर्टी लुक देता है.
किआ (KIA MOTORS INDIA) ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार (KIA EV6) भारत में आज लॉन्च कर दी है, इस गाड़ी की कीमत ₹ 60 लाख से ₹ 65 लाख है, इसके 2 वैरियंट्स (EV6 GT LINE) भारत में उतारे गए हैं. EV6 के इंटीरियर (KIA EV6 INTERIOR) के बारे में बात की जाए तो ये देखने काफी प्रीमियम और स्पोर्टी लुक देता है. इसके (KIA ELECTRIC CAR) अंदर आपको बेहद अच्छी गुणवत्ता का मटेरियल देखने को मिलेगा. क्या कुछ ख़ास है किआ EV6 के इंटीरियर में (EV6 REVIEW) और कितने फीचर्स दिए गए हैं इस कार में जानने के लिए इस वीडियो को देखें.
Participate & Win Rs.5000 Freecharge Voucher!