|
KIA SELTOS, किया की तरफ से सबसे लोकप्रिय कार है. देश और दुनिया में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी (Compact SUV) को बहुत पसंद किया गया है. इसलिए हम इसका एक विस्तृत रिव्यु लेकर आएं हैं
KIA SELTOS, किया की तरफ से सबसे लोकप्रिय कार है. देश और दुनिया में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी (Compact SUV) को बहुत पसंद किया गया है. इसलिए हम इसका एक विस्तृत रिव्यु (Seltos Long Drive review) लेकर आएं हैं. हमने इस गाड़ी को 5000 किमी से भी ज्यादा चला के देखा और इसमे कुछ खूबियां (Seltos Features) और खामियां जानी. हमने इस गाड़ी को सिटी ड्राइव में भी चलाया और हाईवे पर भी, जहां हमने कार के ऊपर (Seltos Mileage) बहुत से टेस्ट किए, जैसे की माइलेज, 0Km-100Km, हैंडलिंग आदि. क्या नतीजा रहा उन टेस्ट का और हमारी क्या राय है सेल्टोस के बारे में जानने के लिए यह वीडियो देखें.
Participate & Win Rs.5000 Freecharge Voucher!