|
Bharat Drone Mahotsav 2022: हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रगति मैदान में ड्रोन महोत्सव का उद्धघाटन किया था, जहाँ पर भारत किस तरह से ड्रोन महाशक्ति के रूप में आगे बढ़ेगा इसका रोड मैप तैयार किया गया था.
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने प्रगति मैदान में ड्रोन महोत्सव (Drone Mahotsav) का उद्धघाटन किया था, जहाँ पर भारत किस तरह से ड्रोन महाशक्ति (Drone superpower) के रूप में आगे बढ़ेगा इसका रोड मैप तैयार किया गया था. जिसके अंदर ड्रोन के उदपादन को लेकर पॉलिसी तो शामिल थी ही साथ ही देश में ड्रोन चलाने को ले कर कानूनों में बदलाव किये गए हैं. जिनमे सबसे पहले है अब 2kg वजन तक के ड्रोन का गैर व्यवसाइक गतिविधिओं में इस्तेमाल करने के लिए लाइसेंस की ज़रूरत नहीं. ड्रोन महोत्सव में भारत सरकार ने और क्या क्या ऐलान किये हैं इसके बारे में जानकारी के लिए वीडियो देखें.
Participate & Win Rs.5000 Freecharge Voucher!