|
इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला का अब भारत में आना लगभग रद्द हो गया है, इसके इलावा ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक और नयी दिक्कत सामने आई है
इलेक्ट्रिक कार (ELECTRIC CAR )निर्माता टेस्ला ( TESLA) का अब भारत में आना लगभग रद्द हो गया है, इसके इलावा ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर (OLA ELECTRIC )में एक और नयी दिक्कत सामने आई है,साथ ही फोर्ड , टाटा और महिंद्रा (TATA MOTORS ) से जुडी खबरें भी इस हफ्ते चर्चा में रही. ऐसी ही खबरों के साथ हम आपके लिए लाये हैं BGR AUTO NEWS WRAP .इन सभी ख़बरों को विस्तार से जान ने के लिए यह वीडियो देखें .
Participate & Win Rs.5000 Freecharge Voucher!