|
Mahindra और MG Motors जल्द ही अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लॉन्च करने वाले हैं माना जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिक गाड़ियां Tata Nexon को टक्कर देंगी, अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें
महिंद्रा अपना इलेक्ट्रिक लाइन अप (Mahindra Born Electric) 15 अगस्त को दुनिया के सामने पेश कर देगा और माना जा रहा है उसी कड़ी में सितंबर में महिंद्रा (Mahindra EV) अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च कर देगा. यह XUV 300 का इलेक्ट्रिक वर्जन होगा. दूसरी ओर एमजी मोटर्स (MG Motors) भी अपनी इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV का एक एंट्री लेवल वेरिएंट (MG Electric Car) मार्केट में लाएगी. माना जा रहा है कि इस समय EV कार बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सन को ये दोनों गाड़ियां कड़ी टक्कर दे सकती हैं. इन दोनों गाड़ियों के बारे में अधिक जानकारी के लिए देखें यह वीडियो.
Participate & Win Rs.5000 Freecharge Voucher!