|
मारुति (Maruti Suzuki) ने अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) की झलक भारत में दिखा दी है. यह गाड़ी टोयोटा (Toyota Hyryder) और मारुति ने पार्टनरशिप के तहत तैयार की है, वीडियो में जानें क्या है इसमें खास
मारुति (Maruti Suzuki) ने अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) की झलक भारत में दिखा दी है. यह गाड़ी टोयोटा (Toyota Hyryder) और मारुति ने पार्टनरशिप के तहत तैयार की है. मारुति की तरफ से यह पहली एसयूवी होगी जिसके अंदर आपको हाइब्रिड पावर ट्रेन मिलेगी और अपने सेगमेंट में ये कार सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार होगी. कंपनी का दावा है कि हाइब्रिड मोड पर ग्रैंड विटारा 27.97 किमी प्रति लीटर की माइलेज (Vitara mileage) देगी. इस कार में आपको बहुत से कनेक्टेड फीचर्स (Vitara Features) भी देखने को मिलेंगे. और कितनी अलग है मारुति की नई ग्रैंड विटारा, पुरानी विटारा से जानने के लिए यह वीडियो देखें.
Participate & Win Rs.5000 Freecharge Voucher!