|
Cheapest Electric Car (MG Motors): इस कार का नाम E-230 है और इसे एमजी की सिस्टर कंपनी (WULLING'S AIR EV) निकालेगी. फिल्हाल इस कार को इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया गया है और माना जा रहा है अगले साल तक भारत में भी इसका लॉन्च हो जाएगा
एमजी मोटर्स (MG MOTORS INDIA) भारत में अपना एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार (MG ELECTRIC) लाने की तैयारी कर रही है. ये गाड़ी टू सीटर होगी (CHEAPEST ELECTRIC CAR in INDIA) और ये ऑल्टो से छोटी होगी. कम दूरी का सफर करने वालों के लिए कार काफ़ी काम की साबित हो सकती है. इस कार का नाम E-230 है और इसे एमजी की सिस्टर कंपनी (WULLING’S AIR EV) निकालेगी. फिल्हाल इस कार को इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया गया है और माना जा रहा है अगले साल तक भारत में भी इसका लॉन्च हो जाएगा, एमजी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार के बारे में जानकारी के लिए इस वीडियो को देखें.
Participate & Win Rs.5000 Freecharge Voucher!