|
मोटो जी22 में मीडियाटेक हीलियो जी37 चिपसेट दिया गया है, जिसके साथ PowerVR GE8320 GPU और 4 जीबी रैम की पेअरिंग की गई है. फोन में 6.5 इंच की एचडीप्लस मैक्सविजन एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है.
Moto G22 को यूरोप के बाजारों में लॉन्च कर दिया गया है. मोटोरोला कंपनी ने Moto G22 फोन को तीन कलर वेरिएंट्स- कॉसमिक ब्लू, आइसबर्ग ब्लू और पर्ल सफेद में लॉन्च किया है. मोटो जी22 में मीडियाटेक हीलियो जी37 चिपसेट दिया गया है, जिसके साथ PowerVR GE8320 GPU और 4 जीबी रैम की पेअरिंग की गई है. फोन में 6.5 इंच की एचडीप्लस मैक्सविजन एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है. मोटोरोला के फोन का प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल है. इसकी कीमत लगभग 14,300 रुपए है. फोन में फिंगरप्रिंट, स्कैनर और 5000mAh की बैटरी दी गई है. फोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करता है. यह केवल 10W चार्जिंग सपोर्ट करता है. भारत में G22 के लांच होने की जानकारी अभी नहीं हैं. लेकिन ऐसी उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही लॉन्च की तारीख की घोषणा करेगी. Moto G22 के बारे वीडियो में और भी विस्तार से जानें.
Participate & Win Rs.5000 Freecharge Voucher!