|
महिंद्रा ने अपनी नई SCORPIO-N को लॉन्च कर दिया है. यह स्कॉर्पियो (New Mahindra Scorpio) पहले के मुकाबले बिल्कुल नई है और गाड़ी के interiors (Scorpio N Interior) की बात करें तो इसे कई मॉडर्न फीचर्स से लैस किया गया हैं, जिसमें एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो और अन्य कनेक्टेड फीचर्स मिलेंगे.
महिंद्रा ने अपनी नई SCORPIO-N को लॉन्च कर दिया है. यह स्कॉर्पियो (New Mahindra Scorpio) पहले के मुकाबले बिल्कुल नई है और गाड़ी के interiors (Scorpio N Interior) की बात करें तो इसे कई मॉडर्न फीचर्स से लैस किया गया हैं, जिसमें एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो और अन्य कनेक्टेड फीचर्स. साथ ही इसके अंदर आपको इस सेगमेंट का सबसे बड़ा सन रूफ़ मिलेगा. SCORPIO-N पांच ट्रिम्स में Z2 से शुरू होकर Z8L तक के वेरिएंट में आएगी. SCORPIO-N की शुरुआती कीमत (SCORPIO-N Price) के बारे में बात की जाए तो यह ₹11.99 लाख से शुरू होकर ₹ 19.49 लाख तक होगी. और क्या कुछ खास है नई SCORPIO-N में जानने के लिए इस वीडियो को देखें.
Participate & Win Rs.5000 Freecharge Voucher!