|
New Maruti Brezza: Maruti की इस नई BREZZA कार में सबसे बड़ा बदलाव आपको फ्रंट और रियर लुक में देखने को मिलेगा, साथ ही ब्रेजा के इंटीरियर को भी दुबारा से तैयार किया गया है, वीडियो में जानें डिटेल्स
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki India) जून में ब्रेज़ा (Brezza Facelift) का फेसलिफ्ट लॉन्च करने जा रही है. माना जा रहा है नई ब्रेज़ा पहले के मुक़ाबले ज़्यादा स्टाइलिश और बोल्ड (New Maruti Brezza) दिखेगी. इस कार में सबसे बड़ा बदलाव आपको फ्रंट और रियर लुक में देखने को मिलेगा, साथ ही ब्रेजा के इंटीरियर को भी दुबारा से तैयार किया गया है. इसके अंदर आपको बलेनो (Maruti Baleno) की तरह ही HUD (Head Up Display) देखने को मिलेगी. क्या कुछ बदला है मारुति ने नई ब्रेज़ा (New Maruti Brezza Launch Details) में जाने के लिए ये वीडियो देखें
Participate & Win Rs.5000 Freecharge Voucher!