|
एप्पल कंपनी (Apple) ने एक सॉफ्टवेयर अपडेट (software update) जारी किया है. यह नया अपडेट आईओएस 15.4 सोमवार को जारी किया गया और इसमें आईफोन के लिए कई अन्य फीचर भी दिए गए हैं.
Apple New Update: एप्पल कंपनी (Apple) ने एक सॉफ्टवेयर अपडेट (software update) जारी किया है. यह नया अपडेट आईओएस 15.4 सोमवार को जारी किया गया और इसमें आईफोन के लिए कई अन्य फीचर भी दिए गए हैं. एप्पल यूजर्स (apple users) मास्क पहने हुए भी अपनी डिवाइस को अनलॉक कर सकेंगे. एप्पल ने एक बयान में कहा कि एक बार डिवाइस अपडेट होने के बाद, यूज़र्स वेलकम स्क्रीन पर मास्क के साथ फेस आईडी (face id) का इस्तेमाल करने का ऑप्शन देख सकेंगे. इस खबर के बारे और भी विस्तार से वीडियो में जानें.
Participate & Win Rs.5000 Freecharge Voucher!