|
लूनर रजिस्ट्री डॉट कॉम (LUNARREGISRTY.COM) नाम की एक वेबसाइट चांद पर जमीन खरीदने का मौका देती है. यहां पर आपको ₹2800 एकड़ के हिसाब से जमीन मिलती है. वीडियो में जानिए किस तरह चांद पर आप अपनी पसंद की जमीन खरीद (LUNAR MISSION) सकते हैं
धरती पर जमीन तो बहुत लोग खरीदते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब चांद (MOON) पर कोई भी आसानी से और बहुत कम कीमत में जमीन खरीद सकता है. लूनर रजिस्ट्री डॉट कॉम (LUNARREGISRTY.COM) नाम की एक वेबसाइट चांद पर जमीन खरीदने का मौका देती है. यहां पर आपको ₹2800 एकड़ के हिसाब जमीन मिलती है. चांद पर आप अपनी पसंद की जमीन खरीद (LUNAR MISSION) सकते हैं. इसकी प्रक्रिया बहुत ही आसान है. आपको इस वेबसाइट पर लॉग इन करना होता है और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने के बाद आप चाँद पर जमीन के मालिक बन जाएंगे. आपको जमीन की रजिस्ट्री के कागज़ भी दिए जाते हैं साथ ही और एक सर्टिफिकेट और जमीन कहां पर है उसकी एक सैटेलाइट तस्वीर भी मिलती है.
Participate & Win Rs.5000 Freecharge Voucher!