|
हाल ही में ओला ने भारत सरकार की पीएलआई योजना से भी खुद को जोड़ा है.
OLA स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपनी इलेक्ट्रिक कार (Ola Electric Car) की पहली झलक दिखा सकता है. कुछ समय पहले ओला के सीईओ (Bhavish Aggarwal) ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार का टीज़र ट्वीट के ज़रिए लोगों से शेयर किया था और अब एक और ट्वीट उनकी तरफ से आया है जिसमें 15 अगस्त (Ola Launch) को एक बड़े अनावरण के बारे में बात कही गई है. माना जा रहा है कि यह ट्वीट ओला की इलेक्ट्रिक कार को लेकर किया गया है. हाल ही में ओला ने भारत सरकार की पीएलआई योजना (OLA Scooter) से भी खुद को जोड़ा है. कैसी होगी ओला की इलेक्ट्रिक कार जानने के लिए देखें वीडियो।
Participate & Win Rs.5000 Freecharge Voucher!