|
Oppo अपने ColorOS ऑपरेटिंग सिस्टम में ला रहा है एक कमाल का फीचर जिसका इंतज़ार आपको होगा | यह फीचर उन लोगों के लिए बहुत काम का हो सकता है जो अक्सर travel करते रहते हैं|
Oppo अपने फ्लैगशिप फोन्स Find X5 और X5 Pro में ला रहा है एक कमाल का फीचर- Oppo सबसे पहले ColorOS 12.1 version के साथ यह फीचर लेकर aa रहा है, जो users को Spy कैमरे का पता लगाने में मदद करता है | यह फीचर Oppo के फ्लैगशिप फोन ओप्पो फाइंड एक्स5 और फाइंड एक्स5 प्रो में सबसे पहले दिखाई देगा चेंजिंग रूम, स्पा, पब्लिक वॉशरूम और यहां तक कि होटल के कमरों में Spy Cam को लेकर अक्सर आपको डर सताता होगा| इस तरह के trap से लोगों को जागरूक करने के लिए ओप्पो के पास अब एक उपाय है।Watch Video.
Participate & Win Rs.5000 Freecharge Voucher!