|
Oppo Pad Air India Launch: ओप्पो ने भारत में अपना पहला टेबलेट लॉन्च कर दिया है, यह टैबलेट 8MP Rear और 5MP Front कैमरा सेंसर के साथ आता है, वीडियो में जानें क्या है कीमत और खास फीचर्स
OPPO ने भारत में अपना पहला टेबलेट OPPO PAD AIR लॉन्च कर दिया है. इस टेबलेट (Tablet) की कीमत ₹16,999 से शुरू होती है. इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. फीचर्स की बात करें तो OPPO Pad Air ColorOS 12.1 पर चलता है साथ ही इसमें 10.36″ का डिस्प्ले और Snapdragon 680 SoC प्रोसेसर है. सबसे ख़ास बात है इसकी 7100mAh की बैटरी और 18W की फास्ट चार्जिंग. कंपनी के मुताबिक इसे एक बार चार्ज करके 15 घंटों तक का वीडियो कॉलिंग टाइम एन्जॉय किया जा सकता है. वाईफाई 5, bluetoothnv5.1 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के सपोर्ट के साथ OPPO Pad Air में आपको डॉल्बी एटमॉस का साउन्ड सपोर्ट भी मिलेगा.
Participate & Win Rs.5000 Freecharge Voucher!