|
आज लांच हुए दोनों स्मार्टफोन 5G को सपोर्ट करेंगे. कंपनी एक डिवाइस में MediaTek और दूसरे में Qualcomm का प्रोसेसर देगी.
Realme 9 5G Series Launch: रियलमी ने आज भारत में दो नए 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. रियलमी ने हाल में ही Realme 9 Pro सीरीज में दो डिवाइस 9 Pro और 9 Pro Plus लॉन्च किये थे . आज लांच हुए दोनों स्मार्टफोन 5G को सपोर्ट करेंगे. कंपनी एक डिवाइस में MediaTek और दूसरे में Qualcomm का प्रोसेसर देगी. इसके अलावा डिवाइस में हाई रिफ्रेश रेट, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और कई सारे फीचर्स मौजूद है. इसके 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है और 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपये है. Realme 9 5G और Realme 9 SE के बारे वीडियो में विस्तार से जानें.
Participate & Win Rs.5000 Freecharge Voucher!