|
जिओ गेम कंट्रोलर 20 बटन्स के साथ आता है साथ ही इसमें आपको वाइब्रेशन और हैप्टिक कण्ट्रोल भी मिलेगा, फिलहाल ये कंट्रोलर सिर्फ जिओ की official website पर उपलब्ध है.
रिलायंस जियो (Reliance Jio ) ने अपना पहला गेम कंट्रोलर ( Jio Game Controller)मार्केट में लॉन्च कर दिया है. गेम कंट्रोलर को आप अपने स्मार्ट टेबलेट ( Android tablet)और स्मार्ट टीवी ( Smart Tv)के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. गेम कंट्रोलर की रेंज की बात की जाए तो यह 10 मीटर तक की रेंज में काम कर सकता है और सिंगल चार्ज के अंदर कंट्रोलर 8 घंटे तक का बैटरी बैकअप देता है. रिलायंस जिओ की वेबसाइट पर आप इस गेम कंट्रोलर को खरीद सकते हैं. इस कंट्रोलर के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए इस वीडियो को देखें.
Participate & Win Rs.5000 Freecharge Voucher!