सैमसंग के प्रीमियम गैलेक्सी S21 सीरीज के तीन स्मार्टफोन्स हुए लॉन्च
सैमसंग ने 14 जनवरी को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में अपनी नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज से पर्दा उठा दिया। इस सीरीज में कंपनी तीन स्मार्टफोन्स लेकर आई है, जिनमें Galaxy S21, S21 Plus और सुपर फ्लैगशिप S21 Ultra शामिल हैं। Samsung Galaxy S21 series के तीनों स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ आए हैं। इनके साथ सैमसंग ने Galaxy Buds Pro wireless earbuds भी पेश किया है। यहां हम आपको Galaxy Unpacked 2021 Event में लॉन्च हुए टॉप डिवाइस के बारे में डीटेल में बता रहे हैं।