|
Fitness and Wellness Apps in India: आप घर बैठे अपनी सेहत का ख्याल रख सकते हैं ऑनलाइन ऐप्स की मदद से. ये फिटनेस ऐप आपको आपके बहुत से डाइट (DIET PLAN) और वर्क आउट प्लान्स (ONLINE WORKOUT) मुहैया कराती हैं साथ ही पर्सनल ट्रेनर और डायटीशियन की सुविधा भी देती हैं. डिटेल्स में जानने के लिए वीडियो देखें
कोविड (Covid 19) के बाद से ही लोग फिटनेस (FITNESS AND WELLNESS) को ले कर काफ़ी गंभीर हो गए हैं, लेकिन व्यस्त दिनचर्या के कारण जिम या फिटनेस सेंटर (BEST FITNESS APPS) जाना बहुत से लोगो के लिए मुश्किल हो गया है. ऐसे में आप घर बैठे अपनी सेहत का ख्याल रख सकते हैं (YOGA APPS) ऐप्स की मदद से. ये फिटनेस ऐप आपको आपके बहुत से डाइट (DIET PLAN) और वर्क आउट प्लान्स मुहैया कराती हैं साथ ही पर्सनल ट्रेनर और डायटीशियन की फैसुविधा भी देती हैं. आइये आपको इस वीडियो के माध्यम से बताते है कौन सी है भारत की टॉप 5 फ़िटनेस ऐप. वीडियो देखें.
Participate & Win Rs.5000 Freecharge Voucher!