|
टोयोटा कंपनी ने इनोवा इलेक्ट्रिक के बाहरी हिस्से में नीले रंग की हाइलाइट्स दी हैं. इस कार की लॉचिंग जनवरी 2023 तक होने की संभावना है. टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के बारे वीडियो में और भी विस्तार से जानें.
Toyota Innova Crysta Electric: इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो (Indonesia International Motor Show) में इनोवा का इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट शोकेस किया गया है. इनोवा इलेक्ट्रिक का इंटीरियर आईसीई वर्जन की तरह है. इसके टेलगेट पर (innova crystal) इलेक्ट्रिक लिखा गया है. इस कार का लुक भारत में बिकने वाली इनोवा क्रिस्टा के जैसी दिख रही है. टोयोटा कंपनी ने इनोवा इलेक्ट्रिक के बाहरी हिस्से में नीले रंग की हाइलाइट्स दी हैं. इस कार की लॉचिंग जनवरी 2023 तक होने की संभावना है. टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के बारे वीडियो में और भी विस्तार से जानें.
Participate & Win Rs.5000 Freecharge Voucher!