|
Russia और Ukraine के बीच युद्ध चल रहा है. Real world के साथ ही यह जंग Cyber world में भी चल रही है.
Russia और Ukraine के बीच युद्ध चल रहा है. Real world के साथ ही यह जंग Cyber world में भी चल रही है. वहीं हम और आप बहुत से ऐसे ऐप्स को इस्तेमाल करते हैं, जो किसी न किसी तरह से Ukraine से जुड़े हुए है। आइए जानते हैं Ukraine से जुड़े ऐप्स की डिटेल्स.
WhatsApp-WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला instant messaging app है. इसके फाउंडर Jan Koum एक Ukrainian immigrant हैं.Jan Koum पॉपुलर मैसेजिंग ऐप WhatsApp के को-फाउंडर हैं. इस ऐप को साल 2014 में Facebook (अब Meta) ने 19.3 अरब डॉलर में खरिदा था.
Participate & Win Rs.5000 Freecharge Voucher!