|
Apple WWDC 2022 Highlights: एप्पल इवेंट में हुई एक घोषणा के अनुसार यह सामने आया है कि iPhone के अंदर Continuity Camera का फीचर लाया जा रहा है जिसकी मदद से आप FaceTime call के दौरान iPhone के कैमरा को वेबकेम की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं
हाल ही में हुए WWDC 2022 APPLE EVENT में Apple ने अपना नया मैकबुक प्रो (Mac Book Pro) और मैकबुक एयर (Mac Book Air) लॉन्च किया. इसके अलावा iOS 16, iPad OS16 का भी अनावरण किया गया. साथ ही Continuity Camera का फीचर iPhone के अंदर लाया जा रहा है जिसकी मदद से आप FaceTime call के दौरान iPhone के कैमरा को वेबकेम की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे ही बहुत से नए फीचर्स और नए ऑपरेटिंग सिस्टम जिन्हें कल WWDC 2022 में लॉन्च किया गया उसके बारे में जानने के लिए इस वीडियो को देखें
Participate & Win Rs.5000 Freecharge Voucher!