Amazfit GTR 2e Review : 45 दिनों की बैटरी लाइफ वाली स्मार्ट वॉच
Amazfit ने CES 2021 में अपने दो स्मार्ट वॉच GTR 2e और GTS 2e को पेश किया था। इन दोनों स्मार्ट वॉच को कंपनी ने पिछले दिनों भारत में लॉन्च किया है। ये दोनों ही स्मार्ट वॉच लगभग एक जैसे ही फीचर्स के साथ आते हैं। हालांकि, इनके डिजाइन में आपको थोड़ा अंतर देखने को मिलता है। इन दोनों स्मार्ट वॉच में एक और समानता ये है कि इनकी कीमत भी एक जैसी है। इन्हें भारत में 9,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। आज हम आपके लिए Amazfit GTR 2e का रिव्यू लेकर आए हैं।