Realme 7 स्मार्टफोन में 64MP Sony IMX682 प्राइमेरी इमेज सेंसर दिया गया है।
Realme ने मिड रेंज सेगमेंट में कुछ दिनों पहले Realme 7 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। रियलमी का यह स्मार्टफोन Realme 6 का सेक्सेसर है। Realme 7 स्मार्टफोन में कंपनी ने थोड़े बहुत बदलाव किए हैं। Realme 7 स्मार्टफोन में कंपनी ने 64MP Samsung सेंसर को 64MP Sony IMX682 सेंसर के अपग्रेड किया है। यहां हम Realme 7 स्मार्टफोन के कैमरा परफॉर्मेंस के बारे में आपको डिटेल में बता रहे हैं।