Samsung Galaxy M02s स्मार्टफोन को भारत में 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है।
Samsung Galaxy M02s Review: सैमसंग के बजट स्मार्टफोन सीरीज Galaxy M ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर है। सैमसंग ने हाल में ही इस सीरीज का सबसे किफायती स्मार्टफोन Galaxy M02s को लॉन्च किया है। सैमसंग ने इस स्मार्टफोन को चार कैमरे, 6.5 इंच के HD+ डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 450 और 5,000mAh की बैटरी के साथ 8,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा (13MP + 2MP + 2MP) सेटअप दिया है। सेल्फी के लिए इसमें 5MP का कैमरा दिया गया है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि सैमसंग का यह सस्ता स्मार्टफोन कितना दमदार है।