Samsung की फ्लैगशिप Galaxy S21 सीरीज का सबसे प्रीमिय स्मार्टफोन है Galaxy S21 Ultra
Samsung Galaxy S21 Ultra 5G Review in hindi: Samsung Galaxy S21 Ultra को जनवरी में बाजार में उतारा गया था। फोन का लुक और फील पहली नजर में ही काफी प्रीमियम लगता है। इसे देखते ही लग जाएगा कि यह महंगा स्मार्टफोन है। इसमें 108 मेगापिक्सल कैमरा, 6.8 इंच की बड़ी स्क्रीन, दमदार प्रोसेसर और पावरफुल बैटरी समेत कई शानदार खूबियां हैं। पर क्या वाकई Galaxy S21 Ultra एक बेहतरीन फ्लैगशिप स्मार्टफोन है? यहां हम आपके इसी सवाल का जवाब लेकर आए हैं। BGR India Hindi ने करीब 20 दिन Samsung Galaxy S21 Ultra को इस्तेमाल किया। इस फोन में क्या खूबियां हैं, क्या कमियां रह गईं और यह फोन कैसा है? इन सबके बारे में हम आपको इस रिव्यू में बता रहे हैं।