हमें Xbox Series X आजमाने का मौका मिला है। यह फ्लैगशिप Xbox कंसोल भारत में सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।
ये साल भले ही आपके स्क्रैपबुक के लिए बेहतर न रहा हो लेकिन ये गेमर्स के लिए खास रहा है। Sony और Microsoft ने अपने नेक्स्ट जेनरेशन कंसोल्स पिछले कुछ महीनों में लॉन्च किए हैं। Sony PS 5 को अब तक भारत में उपलब्ध नहीं कराया गया है। वहीं हमें Xbox Series X आजमाने का मौका मिला है। यह फ्लैगशिप Xbox कंसोल भारत में सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इसमें हार्डकोर गेमर्स के लिए इंटरेस्टिंग अपग्रेड्स देखने को मिला है।