टाटा मोटर्स ने 2023 ऑटो एक्सपो में नए Tata Altroz Racer एडिशन को पेश किया है। इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।
16 इंच के डायमंड कट अलॉय वील, प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED डे-टाइम रनिंग लैंप, रियर एयर-कॉन वेंट्स, रेसर बैजिंग
Source: BGRवेंटीलेटेड सीट्स, लाल और सफेद रंग की रेसिंग धारियों वाली लेदर सीट्स
Source: BGR6 एयरबैग, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, शार्क फिन एंटीना
Source: BGRनई अल्ट्रोज में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है।
Source: BGRइसका इंजन 5500rpm पर 120PS की पावर और 170Nm का पीक टॉर्क देता है।
Source: BGRइसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से पावर को फ्रंट व्हील्स में ट्रांसमिट किया जाता है।
Source: BGRTata Altroz Racer का मुकाबला Hyundai i20 N Line से होगा।
Source: BGR