Oppo Inno Day 2022 का आज पहला दिन था। इस दौरान कंपनी ने कई नई टेक्नोलॉजी व प्रोडक्ट्स से पर्टा उठाया।
Oppo के एनुअल टेक्नोलॉजी इवेंट Inno Day 2022 की शुरुआत आज 14 दिसंबर से हो गई है। यह इवेंट 14 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलने वाला है।
Source: BGRइस बार इस इवेंट की थीम 'Empowering a Better Future' रखी गई है, जिसकी लाइवस्ट्रीमिंग के कंपनी के यूट्यूब चैनल्स के माध्यम से की गई।
Source: BGRइस इवेंट में ओप्पो के चार स्मार्ट इनिशिएटिव के तहत नई टेक्नोलॉजी को पेश किया गया है, जिसमें स्मार्ट एंटरटेनमेंट, स्माक्ट प्रोडक्टिविटी, स्मार्ट हेल्थ और स्मार्ट लर्निंग शामिल है।
Source: BGRआज इवेंट के पहले दिन कई खास प्रोडक्ट्स से पर्दा उठाया गया, जिसमें Oppo Air Glass 2, OPPO OHealth H1 और MariSilicon Y आदि शामिल हैं।
Source: BGROppo Air Glass 2 स्मार्ट ग्लासेस कंपनी का AR प्रोडक्ट है, जो कि सिर्फ 38 ग्राम का है। इस ग्लास के जरिए फोन कॉल करना, रियल-टाइम ट्रांसलेशन करना, म्यूजिक को टेक्स्ट के साथ डिस्प्ले करना आदि शामिल है।
Source: BGROPPO OHealth H1 यह कंपनी का स्मार्ट फैमिली हेल्थ मॉनिटरिंग डिवाइस है। इसमें 6 हेल्थ डेटा मॉनिटरिंग फंक्शन दिए गए हैं। यह डिवाइस ब्लड-ऑक्सिजन, ECG, हार्ट रेट, बॉडी टेम्परेचर व लंग्स को मॉनिटर करता है।
Source: BGRMariSilicon Y Bluetooth chip कंपनी की सेकेंड इन-हाउस चिप है, जिसमें N6RF प्रोसेस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
Source: BGR