Telegram ने अपने यूजर्स के लिए नए साल के मौके पर कई शानदार फीचर्स पेश किए हैं। आइये, जानते हैं...
फोटो या वीडियो में टेक्स्ट ऐड करते समय यूजर्स अब उसका आकार, फॉन्ट और बैकग्राउंड बदल सकते हैं।
Source: BGRरेक्टेंगल, सर्कल, एरो, स्टार और चैट बॉक्स जैसी शेप्स को जल्दी से जोड़ने के लिए अब यूजर्स को + ऑप्शन पर क्लिक करने का ऑप्शन मिलता है।
Source: BGRटेलीग्राम मैसेज में किसी टेक्स्ट को छिपाने के लिए स्पॉइलर फॉर्मेट का सपोर्ट करता है, लेकिन अब हिडन मीडिया के साथ यूजर्स फोटो को धुंधला करने वाली झिलमिलाती परत के साथ फोटो और वीडियो को भी कवर कर सकते हैं।
Source: BGRProfile picture for your contacts फीचर यूजर को अपने कॉन्टेक्ट के लिए एक फोटो सिलेक्ट करने की सुविधा देता है, जो केवल वे अपने प्रोफाइल पर देख पाएंगे।
Source: BGRकिसी भी कॉन्टैक्ट की फोटो सिलेक्ट करने के लिए प्रोफाइल पर जाएं। फिर एडिट पर क्लिक करें। इसके बाद Set Photo fora’ या ‘Suggest Photo fora' पर क्लिक कर दें।
Source: BGRयह अपडेट आपको अल्टीमेट प्रोफाइल पिक्चर प्राइवेसी हासिल करने की सुविधा भी देता है।
Source: BGRप्राइवेसी सेट करने के लिए सेटिंग में जाएं फिर Privacy and Security में जाएं और Profile Photo पर क्लिक करें।
Source: BGR